शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों ने जाना विश्व धरोहर दिवस का महत्व

शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों ने जाना विश्व धरोहर दिवस का महत्व

कोटा। 18 अप्रैल शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सैकण्डरी स्कूल में विश्व धरोहर दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों व शिक्षकों ने विश्व व देश की मूल्यवान धरोहर से अवगत कराया व शपथ ग्रहण की।
शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक श्री महेश गुप्ता ने बताया कि स्पीच, वीडियो, शपथ के माध्यम से भारत की विलक्षण धरोहर की जानकारी दी गई। विश्व धरोहर दिवस पर बच्चों व शिक्षकों ने देश की धरोहर की रक्षा, संरक्षा व संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने प्रतिज्ञा ली कि वे ना सिर्फ खुद देश की धरोहरों की रक्षा करेंगे अपितु प्रत्येक नागरिक को अपने देश की धरोहर की रक्षा करने के लिए प्रेरित भी करेंगे।
शिव ज्योति एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक शिवम गुप्ता ने कहा कि बच्चों को देश के गौरवशाली अतीत, निर्माण कौशल की महत्ता का ज्ञान होना चाहिए । आन, बान और शान का प्रतीक इन धरोहरों को हमारे पूर्वजों ने सहेजा उसकी रक्षा का भार हम भारतीयों पर है।
शिव ज्योति स्कूल की एकेडमिक निदेशक श्रीमती सीमा दीक्षित ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी हमारे गौरव को जान सके एवं उसका आदर कर सके इसके लिए ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व व गौरवशाली अतीत की जानकारी प्रदान की जानी चाहिए ताकि बच्चे इतिहास की स्मृतियों को संजों सके ।

महेश गुप्ता
निदेशक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031